• Wed. Dec 17th, 2025

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना पर जागरूक शिविर सम्पन – प्रोमिला शर्मा

Byjanadmin

Sep 19, 2018

बिलासपुर-
प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के उचित कार्यान्वयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र, बिलासपुर के सौजन्य से 18 सितम्बर, को ग्रांम पंचायत गाहर जिला बिलासपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना-2018 का लाभ उठाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया जिसमें इस योजना के अन्र्तगत आवेदन करने वालो को मिलने वाली बैकों द्वारा वितिय सहायता तथा उद्योग विभाग द्वारा दिये जाने वाले अनुदान (सब्सिडी) को प्राप्त करने बारे विस्तृत जानकारी दी गई तथा आपसी अनुभव सांझा किये गए। प्रोमिला शर्मा कार्याशाल में आए सभी प्रतिभागियों से निवेदन किया कि इस कार्यशाला को सार्थकता प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पात्र व्यक्तियों को उद्योग विभाग की योजनाओं के बारे में बताए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजन के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के हिमाचली युवा 50 लाख रू0 तक का ऋण, 40 लाख रूपये तक की प्लांट व मशीनरी पर किये गए निवेश का 25/30 प्रतिशत अनुदान तथा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का प्रावधान है। इस योजना में नई उत्पादन इकाईयों व सेवा प्रदान करने वाली बहुत ईकाईयों को भी शामिल किया गया है जिनमें जिमनेजियम, फलोरीकल्चर, बेंकेट हाल, ड्राईक्लीनरज, पर्यटन से सम्बन्धित कार्य, बैंड बाजा, कैम्पींग व टैंट सर्विस, राफटिंग, कूडा कर्कट उठाना, एक्स रे क्लीनिक व लैब, इंवेन्ट मैनेजमैंट, ट्रैनिंग, कोचिंग व कौशल विकास की सेवायें, इन्टरनैट टेलिकामनिकेशन, एडवरटाईजिंग सेवा, कुरियर सेवा, पिक्चर एंव विडियो टेप निर्माण, साउंड रिकाडिंग, सांस्कृतिक एंव खेल सम्बधी सेवायें, टाईपिंग सेंटर, मैडिकल एंव नर्सिंग सेवाये, होटल व रेस्टोरेंट सेवायें व अन्य सेवाए भी शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में अभी तक 14 प्रकरणों का अनुमोदन हो चुका है जिसमें 2 करोड 57 लाख के ऋण तथा लगभग 52 लाख की अनुदान (सब्सिडी) राशि को जिला स्तरीय अनुमोदन समिति बैठक के बाद स्वीकृती प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए महा प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, या खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत प्रसार अधिकारी उद्योग से व्यक्तिगत रूप से या फोन पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई, जिला बिलासपुर में लगभग 50-60 औद्योगिक प्लाट आवंटन हेतु उपलब्ध है जो कि आधी किमत पर उद्यमियों को उपलब्ध करवाये जायेगे ।
इस अवसर पर कार्यशाला में महा प्रबन्धक प्रोमिला शर्मा, आर्थिक अन्वेषक अश्वनी कुमार, प्रसार अधिकारी (उद्योग) डाकेश्वर सिंह, प्रवीण कुमार के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उप-प्रधान, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *