
जनवक्ता ब्यूरो शिमला
आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुए मंथन के बाद अब प्रदेश स्तर पर मंथन आज शिमला में आरंभ हो गया । हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बैठक लोकसभा चुनाव का आगाज है।

इस बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रो. प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा सहित तमाम बड़े नेता एक मंच पर बैठेंगे।

इस बैठक में केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विस्तृत योजना तैयार होगी।

इस बैठक में बोर्ड-निगमों में लंबित नियुक्तियों का मुद्दा भी बैठक में उठ सकता है. पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि से उपजी स्थिति पर क्या करना है, इस मुददे पर भी मंथन हो सकता है।