बिलासपुर
बिलासपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तीन विद्यार्थियों का चयन स्कूली खेलों में बैडमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें अंडर-19 में स्कूल की प्रियंका शर्मा और अभिषेक शर्मा जमा दो कक्षा शामिल हैं जबकि इसी स्कूल के एक ओर छात्र नवमी कक्षा के अविनाश ठाकुर का अंडर-14 में चयन हुआ है। अभिषेक और अविनाश स्टेट कैंप के लिए निकल गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल से तीनों विद्यार्थियों का चयन गौरव की बात है। उन्होंने इसके लिए स्कूल के डीपी महेंद्र और बच्चों के माता पिता को बधाई दी है और कहा है कि इस उपलब्धि से बच्चों ने स्कूल और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्होंने तीनों खिलाड़ियों से स्टेट में भी स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल के अन्य अध्यापक सुरेश ठाकुर व अन्य अध्यापकों सहित एसएमसी प्रधान व कार्यकारिणी ने भी इस उपलब्धि के लिए बच्चों को बधाई दी है।