
सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं की राशि की दोगुनी
बिलासपुर
जिला बिलासपुर खेलों का हब बनने की ओर अग्रसर है यहां जल, थल और वायु की खेलों की अपार संभावनाएं है जिन्हें विकसित करके न केवल युवा प्रतिभाओं को उचित खेल मंच ही प्राप्त होगा अपितु बिलासपुर का नाम विश्व पर्यटन मानचित्र पर भी अंकित होगा। यह उद्गार सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के प्रागंण में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पश्चात जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलो का भी अपना विशेष महत्व है खेलने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर के खिलाड़ियों ने न केवल राज्य व देश में ही जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है अपितु विश्व खेल कूद प्रतियोगिताओं में बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करके देश का नाम विदेशों में भी भारत का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं की राशि को दौगुना कर दिया है जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ियो को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में सहासिक खेलों के भव्य आयोजन के लिए एक कार्य योजना बनाई जा रही है जिसके तहत विश्व स्तर के विश्ष्टि खिलाड़ी यहां पैरागलाईडिंग और जल क्रीडा की स्पर्धाओं में भाग ले सके। इस प्रयासों से न केवल युवा प्रतिभाओं की खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी अपितु आर्थिक दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लूहणू स्थित खेल स्टेडियम के लकड़ी के फर्श तथा भवनों की मुरम्मत के लिए उपलब्ध करवाई गई धनराशि का ब्यौरा देते हुए कहा कि लूहणू स्थित स्टेडियम में खेल की गतिविधियों को सुदृडता और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में 1 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध करवाई है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में स्कूलों बच्चों की खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से खेल स्टेडियम निर्मित किए जा रहे है। इस श्रृंखला में मल्यावर पंचायत के स्कूल को खेल स्टेडियम बनाने के लिए 10 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है।
इस अवसर पर एडीपीईओ धर्मपाल बधान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जानकारी दी की तीन दिवसीय 60 वीं जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बन्दला, भराड़ी, घाघस, दधोल, घुमारवीं, हटवाड़, कन्दरौर, कुह मझवाड़, मोरसिंघी, मरहाणा, नालटी इत्यादि के 15 विभिन्न स्कूलो के 248 खिलाड़ी भाग ले रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में फुटबाल, हॉकी, बास्केट-बॉल, हैंडबाल और जूड्डो की खेल स्पर्धाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेना का मौका मिलेगा। उन्होंन बताया कि 8 से 14 अक्तूबर तक खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि राज्य स्तरीय खेलों में बिलासपुर के युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश भर में जिला का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमारी शर्मा, अधिशाषी अभियंता विश्वनाथ पराशर, जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल, स्कूल प्रबंधन अध्यक्ष संतोष जोशी, पार्षद नंद लाल राही, ओम प्रकाश गर्ग, माया देवी, अरूण गौतम, जीवन ज्योति, उप प्रधान ग्राम पंचायत कुठेड़ा राकेश, अविनाश कपूर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।