• Wed. Dec 17th, 2025

सब्जी मंडी जुखाला पर व्यय होंगे 75 लाख : डा. राम लाल मार्कडेय

Byjanadmin

Sep 21, 2018


कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास
ऋषि मार्कडेय कृषक विकास एवं पशुपालक सायर मेला का समापन
बिलासपुर
कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. राम लाल मार्कडेय ने 75 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली फल एवं सब्जी उप मण्डी जुखाला का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि सब्जी उप मण्डी जुखाला के लिए 10 बीघा 8 विस्वा भूमि शिक्षा विभाग से कुषि विभाग के नाम हस्तात्रिन्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मण्डी में प्रथम चरण में नीलामी मंच व 8 दुकाने तथा शौचालय ब्लौक का निर्माण करवाया जाएगा। इस फल एवं सब्जी मण्डी के बनने से इस क्षेत्र की 10 पंचायतों के क्षेत्र जिसमें छकोह, सिकरोहा, जुखाला, माकडी, सयोला, झण्डा, रीडी, गसौड, दयोली, मंगरोट, करोट, माकण्ड, डोवा, सायर, मुंगरानी, रानीकोटला, संगराणा, भोली, पहलवाना, ठाउडू, सन्दोली, वरोग, कठीपुर, जिनणू, बाडा, जब्बल, नलवाड़, दमथल, आशामजारी, कम्लोट व भडोली आदि क्षेत्रों के किसान व बागवान के लोग लाभान्वित होगें। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के किसान टमाटर, अदरक, फूलगोभी, भिन्डी, शिमला मिर्च, बैगन, जिमिकन्द, आम व लिची आदि का उत्पादन करते है इसलिए किसानों की सुविधा के लिए फल एवं सब्जी उप मण्डी की आवश्यकता थी। इस उप मण्डी के बन जाने से किसानों को घर-द्वार पर अपने उत्पादों को बेचने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस सब्जी उप मण्डी का शीघ्र निर्माण कर शुभारंभ किया जाएगा।

उसके पश्चात उन्होंने ऋषि मार्कडेय कृषक विकास एवं पशुपालक सायर मेला जुखाला के सम्मापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कति के परिचायक है, मेलो से आपसी ताल-मेल और भाईचारे की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों तथा बागवानों की आय 2020 तक दोगुनी करने की दिशा में अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जैविक खेती और शून्य लागत प्राकृतिक खेती को राज्य में लागू करने के लिए पहले ही वर्ष में 25 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न भागों में प्राकृतिक कृषि पर 6 बड़े शिविरों का आयोजन किया जा चुका है और जिनमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया जो यह दर्शाता है कि किसान समुदाय खेती की इस प्रणाली को लेकर उत्साहित है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सिंचाई योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर कृषि को विशेष बल प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना तथा अन्य अनेक सिंचाई योजनाओं से कृषि क्षेत्र की तस्वीर को बदलने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त किसानों को खेती के मशीनीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 20 करोड़ रुपये का नया ‘राज्य कृषि यांत्रिकरण कार्यक्रम’ आरम्भ किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमान्त किसानों, महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से संबंधित पात्र लाभार्थियों को छोटे ट्रेक्टर, पाॅवर टिल्लर्ज़, वीडर्ज तथा अन्य आवश्यकता आधारित मशीनरी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत उपदान प्रदान करना का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि आवार पशुओं तथा जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सोलर फेनसिंग के लिए 85 प्रतिशत तक का उपदान दिया जा रहा है। उन्होंने सभी किसानों का आहवान किया की वह सोलर फेनसिंग लगाएं। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया की सोलर फेनसिंग के लिए जिनती धनराशि की आवश्यकता होगी वह राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए कुहलों इत्यादि पर 175 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे।
इस अवसर पर डा. मार्कडेय ने समारिका का विमोचन किया तथा मेले में भाग ले रहे उत्तम नसल के पशु पालकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला पिछले 10 सालों से स्थानीय लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस मेले में पशु प्रर्दशनी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों की प्रर्दशनियां भी लगाई जाती है जिससे किसानों तथा पशु पालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. राम लाल मार्कडेय का फल एवं सब्जी उप मण्डी जुखाला के शिलान्यास के लिए धन्यवाद किया तथा यहां किसान भवन बनाने का भी आग्रह किया ताकि किसानों को सेमीनार व प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष दौलत मेला कमैटी के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, बृज लाल ठाकुर, ध्यान सिंह ठाकुर, उप मण्डलाधिकारी (ना0) सदर प्रियंका वर्मा, उप निदेशक कृषि डाॅ. डी.एस पंत, प्रबंध निदेशक हि0प्र0 कृषि विपणन वोर्ड आर.के कौंडल, अधिशाषी अभियंता बी.डी बग्गा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपिस्थत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *