21 घरों में डेंगू की रोकथाम के लिए की गई कीटनाशक स्प्रे
बिलासपुर 28 सितम्बर- नोडल अधिकारी डाॅ. परविन्द्र शर्मा ने जिला में फैले डेंगू रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को डेंगू के 20 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें से 7 मामले बिलासपुर शहर से, 10 मामले मारकण्ड से, 1 मामला घुमारवीं से और 2 मामले झंडूता से दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि डेंगू से पीड़ित 107 रोगियों का ईलाज चल रहा है उनमें से डेंगू से पीड़ित 2 रोगी को हस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का ईलाज घरों में ही हो रहा।
उन्होंने बताया कि डेंगू रोग की रोकथाम के लिए वार्ड नं0 1 में 4, वार्ड नं0 7 में 12 घरों में और वार्ड नं0 10 में 5 घरों में कीटनाशक स्प्रे किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न वार्ड नं0 1, 2, 3, 5, 6, 8, 9 और 10 में जाकर 121 लोगों के घरों का निरीक्षण किया गया तथा 141 घरों की पानी की टंकियों, कूलरों और जल भंडारण के बर्तनों को खाली करवाकर उन्हें साफ करवाया गया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपने घरों और आस-पास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें तथा घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

