• Fri. Jan 30th, 2026

देश पर अपने प्राण की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को दी श्रद्धाजंलि

Byjanadmin

Oct 21, 2018

पुलिस बल अपनी डयूटी का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा से करें: अशोक कुमार

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पुलिस लाईन लखनपुर के प्रागंण में आयोजित राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परेड का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया तथा शहीदों को श्रद्धा सुुमन भी अर्पित किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने परेड की सलामी ली और उन्होनें राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सन 1959 में भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में मारे गए पुलिस कर्मियों की शहादत और डयूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 21 अक्तूबर का दिन प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने पुलिस बल को अपनी डयूटी को कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करना का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2017-18 में अपनी सेवाओं के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के 414 जवानों को याद किया। उन्होंने बताया कि 1961 के बाद लगभग 32 हजार पुलिस कर्मी राष्ट्र को सुरक्षित करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे चुके है। इस अवसर पर एएसपी भागमल ठाकुर, डीएसपी संजय शर्मा, एसएचओ योग राज चंदेल, हेड कॉस्टेबल कपिल के अतिरिक्त जिला के थाने व चौकियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *