ऊना की तीन खिलाड़ियों ने दर्ज करवाई एफआईआर
हैंडबॉल टीम की कोच व अन्य चार आरोपी संदेह के घेरे में
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर जिले में अंडर -17 हैंडबॉल टीम खिलाड़ियों के साथ हैंडबॉल टीम की कोच व अन्य चार आरोपियों द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अंडर -17 हैंडबॉल टीम की खिलाड़ी रंजना कुमारी,सपुत्री रमेश कुमार जिला ऊना का कहना है कि मामला मई महीने की वर्ष 2017 में ट्रायल हुए जिसमे हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला बिलासपुर की कोच ने जिला ऊना की तीन लड़कियों का चयन किया गया और नैशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में गाजियाबाद खेलने के लिए ले जाया गया। जिसे लेकर तीनो ही महिला खिलाड़ी में भारी उत्साह भरा था परन्तु जब उनकी टीम की कोच ने उन्हें हिमाचल टीम से खेलने की जगह मध्यप्रदेश एवम उड़ीसा की टीम से खेलने को कहा तो उनके होश उड़ गए कि वह हिमाचल राज्य की खिलाड़ी है और अपने राज्य की टीम से खेलने के लिए आई है। परन्तु कोच ने उनकी एक नही सुनी और अन्य राज्य की टीम में शामिल कर उनकी तरफ से खेलने को मजबूर कर दिया। रंजना कुमारी का कहना है कि अन्य राज्य की तरफ से हैंडबॉल प्रतियोगिता में खेलने के वावजूद भी उन्हें सर्टिफिकेट तक ना दिया गया जोकि उनकी प्रतिभा के साथ सीधा खिलवाड़ हुआ है।उसका कहना है कि आज तक उन्हें न्याय न मिलने के कारण मजबूरन मुचयमंत्री जयराम ठाकुर के पास शिकायत पत्र सौंपना पड़ा और स्वयं मुख्यमंत्री ने तीनों खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के लिए 10 हजार राशि प्रत्येक को बतोर इनाम दी और जिला बिलासपुर एसपी को मामले की जांच के आदेश दिए। वही पर एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज कर धारा 420,120-बी आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

