• Fri. Jan 30th, 2026

नड्डा के विजयपुर स्थित निवास स्थान पर किया निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन

Byjanadmin

Oct 21, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के विजयपुर स्थित निवास स्थान पर रविवार को निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दूरदराज से आए 843 लोगों ने अपनी जांच करवाई। दिल्ली, मोहाली, पीजीआई चंडीगढ़ व बिलासपुर अस्पताल से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बच्चों सहित बड़ों का चकअप किया। इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने भी लोगों का चकअप किया। भाजपा जिला सचिव स्वदेश ठाकुर ने बताया कि शिविर में सुबह दस बजे ही लोग उमडना शुरू हो गए थे। लोगों ने लाइनों में खड़े होकर अपना पंजीकरण करवाया, जिसके बाद वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने मरीजों को संबंधित डॉक्टरों के पास ले जाकर चकअप करवाया। शाम चार बजे तक शिविर में मरीजों का आना लगा रहा। जिन्होंने डॉक्टरों ने जरूरी सलाह ली व शिविर में लोगों को निशुल्क दवाईयां भी वितरीत की गई। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के टैस्ट भी निशुल्क किए गए। शिविर में पीजीआई में तैनात स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी वीरेंद्र गर्ग भी यहां पहुंचे थे। जिन मरीजों को यहां से पीजीआई रेफर किया गया ओएसडी ने सभी के नाम नोट कर उन्हें पीजीआई में उपचार में सहायता करवाने का आश्वासन दिया। इससे पहले शिविर का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पिता एनएल नड्डा ने किया। शिविर का आयोजन हर साल की भांति केंद्रीय मंत्री की माता स्वर्गीय कृष्णा नड्डा की याद में किया जाता है। इसके अलावा शिविर में नशा निवारण व युवाओं को नशे से दूर करने के लिए भी डॉक्टर यहां पहुंचे थे। जिन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। शिविर में डॉ. शिष्टा, एफआरसीओजी (मैक्स अस्पताल दिल्ली से स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सितांशु एफआरसीएम (मैक्स अस्पताल दिल्ली से शल्य रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजेश उपाध्याय (मैक्स अस्पताल दिल्ली से सामान्य चिकित्सा रोग विशेषज्ञ), डॉ. ज्योतिका (एमडी), डॉ. राजेश आहलुवालिया, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. रोबिन सिंह, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, डॉ. मनुज, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शाहिद खान, डॉ. रामपाल गुप्ता, डॉ. भुपेंद्र शर्मा, डॉ. अनुज, डॉ. नवजोत, डॉ. सिमरन, डॉ. नीरज एवं सुंदरनगर डेंटल कॉलेज की पूरी टीम व नशा निवारण के लिए परामर्श सुविधा टीम पीजीआई द्वारा स्वास्थ्य जांच व विभिन्न परीक्षण किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *