जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं श्री नयना देवी विस क्षेत्र के वर्तमान विधायक ठाकुर राम लाल ने कहा कि कांग्रेस कीरतपुर नेरचौक फोरलेन के मुददे पर सुदंरनगर से लेकर श्री नयना क्षेत्र तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। तथा लोगों को जागरूक करेगी। कांग्रेस पार्टी इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगी। उन्होंने कहा कि कीरतपुर नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य पिछले दो सालों से ठप्प पड़ा हुआ है। जिससे जहां इससे प्रभावित लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं अभी तक इससे जुडे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों व अन्य लोगों का करोड़ों रूपयों की देनदारी फंसी हुई है। लेकिन इस मुददे पर केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश के चारों भाजपा सांसदों ने आंखे मूंद ली हैं। वह शुक्रवार को यहां पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर बनने वाले पुलों का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। वहीं इससे प्रभावित लोगों को न तो अपनी जमीन की निशानदेही मिल रही है और न ही मुआवजा। वहीं एनएच चंडीगढ़ मनाली की भी खस्ताहाल है। जगह – जगह गडडे पड़े हुए हैं। जिससे पर्यटन के सीजन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कीरतपुर नेरचौक फोरलेन के ठप्प पड़े काम के मुददे पर नवंबर माह में पूरजोर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के स्वयं सेवी संगठनों, महिला मंडलों, युवक मंडलों सहित बड़ी सं या में लोगों को शामिल होंगे। उन्होंने इस मुददे पर विभिन्न राजनैतिक दलों से राजनीति को छोडकर एकजुट होने का आहवान किया । ताकि फोरलेन का निमार्ण कार्य शुरू हो सके व इससे प्रभावित लोगों की समस्याएं सुलझ सके। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस इस मुददे पर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर करेगी। उन्होंने श्री नयना देवी मंदिर न्यास की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप सां यान भी मौजूद रहे।

