• Sat. Jan 31st, 2026

स्थानीय गायक रंजीत सोनी एवम बन्देल राज कश्यप का शिवाय गाना रिलीज

Byjanadmin

Oct 21, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भगत हो महाकाल का।प्रकृति से मनुष्य द्वारा छेड़छाड़ और व्यक्ति द्वारा इंसानियत को भूलकर अहंकार का चोला पहन कर प्रकृति के नियमो को तोड़ने पर स्थानीय गायक रंजीत सोनी एवम बन्देल राज कश्यप का शिवाय गाना एसीसी रामलीला मंच पर शनिवार को रिलीज किया गया महाशिव का किदार निभा रहे बरमाणा गुग्गा मेला कमेटी के संस्थापक ओर रामलीला कमेटी के सयोंजक चमन ठाकुर ने बताया कि इस गाने में भगवान शिव द्वारा प्रकृति के साथ मनुष्य द्वारा की जा रही छेड़छाड़ ओर व्यक्ति द्वरा कुदरत के नियमो का उलंघन करने को लेकर तीसरे नेत्र द्वारा संहार रूप में दरसाया गया है। जिसमे स्थानीय कलाकरों ने भी भाग लिया है। ओर म्यूजिक परमजीत पम्मी का है। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में बहुत से ऐसे कलाकार है जिनमे कला की प्रतिभा छुपी है परन्तु उन्हें अपनी कलाकारी दिखाने के लिए कोई मंच नही मिलता। उन्होंने बताया कि वह कुछ युवाओ के साथ मिलकर इन्ही छुपे हुए कलाकरों की प्रतिभा दिखाने के लिए उन्हें अपनी एलबम में कार्य करने का मौका दे रहे है ताकि वह अपनी छुपी हुई प्रतिभाव को दिखा सके और उनमें आत्मविश्वास भी जागे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *