• Fri. Jan 30th, 2026

राष्ट्रीय एकता दिवस की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा करेंगे – विनय कुमार

Byjanadmin

Oct 27, 2018

विभिन्न प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त आयोजित होगी “रन फोर यूनिटी” दौड़

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन भव्य स्वरूप में किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का समावेश रहेगा। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल के प्रागंण में भव्य रूप से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर प्रातः 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात “रन फोर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के विभिन्न शिक्षा संस्थानों व स्वयं सेवी संस्थाओं तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेगें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न शिक्षा संस्थानों के बच्चों की चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूलों बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पुलिस, होम गार्ड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या व बाल के अतिरिक्त डीएवी, एन.सी.सी नेवल की प्लाटूनो द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के सभी शिक्षा संस्थानों व सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो में भी 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी। इसके अतिरिक्त शिक्षा संस्थानों में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताओं के आयोजन भी किए जाएगें।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि “रन फोर यूनिटी” के लिए प्रतिभागी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल से दौड़ को आरंभ करेंगे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या से होते हुए गुरूद्वारा मार्ग व प्रेस क्लब मार्ग से होते हुए पुनः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में प्रवेश करेंगे। उन्होंने समस्त जिलावासियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान करें।
इस अवसर पर एसपी भागमल, सहायक आयुक्त उपायुक्त सिद्धार्थ आचार्य, कामाडैंट होम गार्ड अजय बोध के अतिरिक्त विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *