• Sat. Jan 31st, 2026

हमीर उत्सव के भव्य आयोजन के लिए आम जनमानस करे सहयोग : डा ऋचा वर्मा

Byjanadmin

Oct 28, 2018

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
उपायुक्त हमीरपुर डा ऋचा वर्मा ने कहा कि हमीर उत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने में आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है तथा यह उत्सव हमीरपुर जिला के सभी निवासियों के साथ जुड़ा हुआ है। जिला प्रशासन आम जनमानस के सहयोग से इस उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हमीर उत्सव के आयोजन के लिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर आम जनमानस को कोई परेशानी नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। उपायुक्त डा ऋचा वर्मा ने कहा कि स्वेच्छा से जिला का कोई भी नागरिक उत्सव के आयोजन में प्रशासन को अपना आर्थिक सहयोग कर सकता है तथा किसी भी स्तर पर उत्सव के आयोजन के लिए सहयोग राशि की पर्ची काटने पर नाम पता एवं शुल्क आवश्यक तौर पर लिखा जाए। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि हमीर उत्सव सभी का उत्सव है तथा किसी भी स्तर पर कोई शिकायत हो तो उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें।
उपायुक्त डा ऋचा वर्मा ने कहा कहा कि इस बाबत शनिवार को जिला मुख्यालय पर सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई है तथा उत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हमीर उत्सव में हिमाचली कलाकारों को भरपूर प्रोत्साहन देने का निर्णय भी लिया गया है। हमीर उत्सव का आयोजन 31 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें हमीरपुर जिला तथा प्रदेश के विकास को दर्शाती हुई विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी इसके अतिरिक्त कुश्ती कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी निवासियों से हमीर उत्सव के सफल आयोजन के लिए रचनात्मक सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *