जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
उपायुक्त हमीरपुर डा ऋचा वर्मा ने कहा कि हमीर उत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने में आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है तथा यह उत्सव हमीरपुर जिला के सभी निवासियों के साथ जुड़ा हुआ है। जिला प्रशासन आम जनमानस के सहयोग से इस उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हमीर उत्सव के आयोजन के लिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें और किसी भी स्तर पर आम जनमानस को कोई परेशानी नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। उपायुक्त डा ऋचा वर्मा ने कहा कि स्वेच्छा से जिला का कोई भी नागरिक उत्सव के आयोजन में प्रशासन को अपना आर्थिक सहयोग कर सकता है तथा किसी भी स्तर पर उत्सव के आयोजन के लिए सहयोग राशि की पर्ची काटने पर नाम पता एवं शुल्क आवश्यक तौर पर लिखा जाए। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह करते हुए कहा कि हमीर उत्सव सभी का उत्सव है तथा किसी भी स्तर पर कोई शिकायत हो तो उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें।
उपायुक्त डा ऋचा वर्मा ने कहा कहा कि इस बाबत शनिवार को जिला मुख्यालय पर सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई है तथा उत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हमीर उत्सव में हिमाचली कलाकारों को भरपूर प्रोत्साहन देने का निर्णय भी लिया गया है। हमीर उत्सव का आयोजन 31 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें हमीरपुर जिला तथा प्रदेश के विकास को दर्शाती हुई विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी इसके अतिरिक्त कुश्ती कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी निवासियों से हमीर उत्सव के सफल आयोजन के लिए रचनात्मक सहयोग की अपील की है।

