आज दिन तक डेंगु पर भी काबू नहीं पाया जा सका
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला अस्पताल में सिटी स्कैन व अल्ट्रासाऊंड की मशीनों का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें बाहर जाकर भारी भरकम रकम चुकाकर सिटी स्कैन व अल्ट्रासाऊंड करवाने पड़ रहे हैं
यह बात नगर सुधार समिति के प्रधान दिनेश कुमार ने कही। वे बिलासपुर में समिति की आपातकालीन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि आज दिन तक डेंगु पर भी काबू नहीं पाया जा सका है हर रोज नए मरीज अस्पताल में दर्ज किये जा रहे हैं । फौंगिग मशीन का भी लगातार प्रयोग नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते बिलासपुर में मच्छर पनपने बंद नहीं हुए हैं। विभाग को चाहिए कि वो दिन में दो बार फौगिंग मशीन का प्रयोग करें तथा फौगिंग करने के लिये समय और स्थान निर्धारित किये जाए जिससे महामारी काफी हद तक फैलने से रूक सकेगी। उन्होंने कहा कि नगर सुधार समिति सी.एम.ओ. बिलासपुर को सचेत करना चाहती है कि इन विषयों पर जल्द से जल्द अमल किया जाए नहीं तो समिति जन-आन्दोलन करने के लिये बाधित होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी सी.एम.ओ. बिलासपुर व जिला प्रशासन की होगी। समिति ने अस्पताल प्रशासन से यह भी मांग की है कि जिला अस्पताल में सिटी स्कैन व अल्ट्रासाऊंड की सुविधा सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक तो होनी ही चाहिए अपितु एमरजेन्सी में भी सिटी स्कैन व अल्ट्रासाऊंड की सुविधा लोगों को मिलनी चाहिए। समिति ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि नगर परिषद बिलासपुर में लाखों रूपयों का बजट विभिन्न स्कीमों के लिये आ रहा है लेकिन शहर में कहीं भी सफाई व सुधार देखने को नहीं मिल रहा है उदाहरण के लिये शहर में बने सरकारी शौचालय बंद पड़े है जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। समिति के अध्यक्ष ने नगर परिषद व अस्पताल प्रशासन को चेताया कि अगर वे दोनों शहर में शौचालय व अन्य सुधार करने में असमर्थ हैं तो वे हमें बताएं तथा समिति स्वयं ही शहरवासियों के सौजन्य से साथ मिलकर शहर में सुधार करने पर तत्पर हैं, और नगर सुधार समिति बिलासपुर की ओर से अधिवक्ता व समिति के कानूनी सलाहकार पंकज वर्मा को नगर सुधार हेतु सभी विभागों से आर.टी.आई. लेने के लिये अधिकृत किया गया। जिस पर नगर सुधार समिति आगामी कार्यवाही कर सके। बैठक में समिति के महासचिव राजेन्द्र गौतम, मुख्य सलाहकार चमन मैहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीर अख्तर, उपाध्यक्ष ओ.पी. मैहता, प्रेस सचिव तनुज सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेष नड्डा, कार्यालय सचिव संजीव ढिल्लो, प्रवक्ता मंजीत कौर, सह-सचिव लाल सिंह चौहान, वरिष्ठ सलाहकर नीरज वर्मा, अधिवक्ता पंकज वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संतोष जोषी, बिषन दास वैद्य, मनोहर लाल, बलदेव शर्मा, नसीम मुहम्मद, रमेष कुमार, राजपाल दबड़ा, देवी राम, कुलदीप शर्मा, रामलाल राणा आदि मौजूद थे।

