• Sat. Jan 31st, 2026

कांग्रेस सेवादल ने किया ध्वज वंदन समारोह का आयोजन

Byjanadmin

Oct 28, 2018

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
कांग्रेस सेवादल जिला बिलासपुर ने सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रताप कौंडल की अध्यक्षता में ध्वज वंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपस्थित सेवादल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। अपने संबोधन में प्रताप कौंडल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के दिशानिर्देश अनुसार प्रत्येक मास के अन्तिम रविवार को ध्वज वंदन समारोह का आयोजन करके ध्वज को सलामी दी जाती है। कौंडल ने सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से ध्वज वंदन समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया है । इस समारोह में प्रदेश सेवादल के प्रैस सचिव गुरदास सिंह सुमन, जिला संगठक गोरखु राम शास्त्री, सदर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, जिला संगठक जगदीश कौंडल, जिला संगठक विरेंद्र ठाकुर, रिशु शर्मा, प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे। प्रैस को जारी ब्यान में जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं विश्व स्तरीय लोकप्रिय नेता इन्दिरा गांधी का शहीदी दिवस और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह 31 अक्टूबर को प्रात 11 बजे घुमारवीं शहर में स्थित रैनबसेरा में उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाया जायेगा और इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें कांग्रेस सेवादल जिला बिलासपुर के प्रभारी डा. कपिल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जिला कांग्रेस सेवादल बिलासपुर इस कार्यक्रम में जिला के सभी कांग्रेस नेताओं तथा समस्त कार्यकर्ताओं को सादर आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *