जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की हैंडबाल की छात्राओं की टीम ने अर्की कालेज में संपन्न हुई इंटर कालेज हैंडबाल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतिस्पर्धा में निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर, ज्योति, दीपा, पल्लवी, बबिता, ओशल, शिल्पा ओर सीमा ने भाग लिया। कालेज की प्राचार्या डा. वसुंधरा राजन भारद्वाज ने हैंडबांल की कप्तान निधि शर्मा व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह कालेज में क्षेत्र के गर्व की बात है कि परिक्षाओं के बावजूद छात्राओं को प्रदर्शन न सिर्फ बेहतर रहा बल्कि मैडल भी जीता है। जो कि गौरव का विषय है। प्रिंसीपल ने टीम के कप्तान निधि शर्मा और दीक्षा ठाकुर कोहाल ही में संपन्न हुए जकार्ता में संपन्न एशियन गेम्ज में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए भी बधाई दी और हर्ष प्रकट किया और आगामी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

