जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने एनपीएस कर्मचारी संघ के सांसद के आवास पर हुए उपवास का समर्थन किया है। संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डा. मनोज शैल, महासचिव डा. अमित शर्मा व कोषाध्यक्ष सोहन लाल शास्त्री, मण्डी के प्रधान बृजमोहन, बिलासपुर के प्रधान राजेन्द्र शर्मा, कुल्लू के प्रधान तेजस्वी शर्मा, हमीरपुर के प्रधान सुनील कुमार, चंबा के प्रधान अमर सेन, कांगड़ा के प्रधान जीवन चंदेल, ऊना के प्रधान बलवीर, किन्नौर के प्रधान जंगछुब नेगी व सोलन के प्रधान दुर्गानंद शास्त्री ने संयुक्त रूप से सभी स्थानीय संस्कृत शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने समीप के उपवास स्थल पर जाकर नई पेंशन योजना के विरोध में तथा पुरानी पेंशन योजना को लागु करने के समर्थन में एनपीएस कर्मचारी संघ का साथ दें तथा अपने-अपने जिला के बैनरों के साथ पहुंचकर समर्थन दें।

