• Fri. Jan 30th, 2026

बजरंग दल जिला बिलासपुर की बैठक संपन्न

Byjanadmin

Oct 28, 2018

प्रांत सह संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने किया युवाओं को संबोधित

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
बजरंग दल जिला बिलासपुर की बैठक आज परिधि गृह में संपन्न हुई। बैठक में नए युवाओं को संगठन के दायित्व सौंपे गए व त्रिशूल धारण भी करवाए गए। बैठक में बजरंग दल प्रांत सह संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने युवाओं को संबोधित किया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अंकित चंदेल, उपाध्यक्ष अनूप चंद भाटिया, बजरंग दल जिला संयोजक मनजीत नड्डा,सह संयोजक नरेश शर्मा व अन्य दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अधिवक्ता तुषार डोगरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई है । यह संगठन गर राजनीतिक, समाजिक व धार्मिक संगठन है । जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंदर हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करना है । समाज में गाय गंगा व गीता इनकी रक्षा करना है। बजरंग दल की स्थापना 1984 के अंदर उत्तर प्रदेश में संत समाज के द्वारा की गई । जिसका उद्देश्य भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना व भारत को सोने की चिड़िया के समान बनाना है । बजरंग दल पूरे भारत का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में बजरंग दल का सदस्यता अभियान पूरे भारत वर्ष में हुआ ।जिसमें 32 लाख 50 हजार युवा पूरे भारत से बजरंग दल के साथ जुड़े। आज समाज में फैली कुरीतियां जाती पाती की भावना, लव जिहाद ,नशाखोरी व गाय की तस्करी इनका प्रतिकार करना व लोगों को इन सब चीजों से दूर करना व सही मार्ग पर चलाना बजरंग दल का मुख्य लक्ष्य है ।आज देश भक्ति व राष्ट्रभक्ति का दूसरा नाम बजरंग दल कहलाता है। बजरंग दल ने जिला बिलासपुर में नशा मुक्त बिलासपुर ऐसे अभियान की शुरुआत की जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता विद्यालय, प्राइवेट संस्थान, कॉलेज व समाज में लोगों को नशाखोरी के दुष्प्रभावों से जागरूक करेंगे व उससे बचने के लिए अवगत कराएंगे। बजरंग दल का कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन को भी नशा करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी देगा व खुद भी ऐसे ठिकानों पर औचक निरीक्षण करके नशा बेचने वाले लोगों को पुलिस के हवाले करेगा ।आज बजरंग दल का लक्ष्य बिलासपुर के प्रत्येक घर में जा जाकर लोगों को नशे से बचने के लिए अवगत करवाना है। इस अभियान की शुरुआत आज से बजरंग दल ने पूरा जिला में की आने वाले समय में अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूकता दिलाई जाएगी व नशे से बचने की कसम भी खिलाई जाएगी।बैठक में वीरेंद्र ठाकुर को जिला सुरक्षा प्रमुख ,आदर्श शर्मा को बेरी पंचायत संयोजक ,सुजल शर्मा को बेरी पंचायत सह संयोजक, अरुण शर्मा को बिलासपुर नगर सह संयोजक, सुभाष ठाकुर को ग्राम पंचायत बिनौला संयोजक नियुक्त किया गया। आज इस बैठक में चंदन, प्रवीण, सौरभ,नितेश, अभय कटोच, प्रणव हांडा, करण चौधरी, उदय चौधरी ,अभय कुमार, रिशाल शांडिल्य, युवराज ठाकुर, अनुज शर्मा, आयुष, प्राणकित, रजत, हर्ष, सचिन ,सोनू, प्रणव शर्मा ,,अक्षय कुमार, अभिषेक चौधरी ,साहिल, नकुल शर्मा ,रोहित, पियूष शर्मा ,राहुल ठाकुर,गौरव ठाकुर,, दिव्यांश गुप्ता,, नितेश कौशिक, अंशुल ,विरेंद्र ठाकुर ,मोहित, राजकुमार, नरेश कुमार ,राम शर्मा आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *