जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 31 अक्तूबर को एक दिवसीय हमीरपुर प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान हमीर उत्सव का शुभारंभ करने के साथ साथ विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 31 अक्तूबर को दोपहर 2:25 बजे एनआईटी परिसर में पहुंचेगे इसके पश्चात हमीरपुर में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण करेंगे तथा यहीं से डुज्घा पुल का आनलाइन लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके उपरांत सीएम नेरी में सांय 3:15 बजे उद्यानिक विवि के नेरी कैंपस में स्तानक शैक्षणिक खंड तथा गल्र्स हास्टल का लोकार्पण करेंगे। नेरी में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। इसके उपरांत 4:35 सांय को हमीर उत्सव की शोभायात्रा में उपायुक्त कार्यालय परिसर में शिरकत करेंगे जबकि शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत 5:40 बजे सांय सीनियर सेकेंडरी के ब्वायज स्कूल ग्राउंड में प्रदर्शनियों का शुभारंभ भी करेंगे इसके पश्चात सांय आठ बजे हमीर उत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डा ऋचा वर्मा ने देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं तथा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

