• Fri. Jan 30th, 2026

सरदार पटेल की जयंती पर सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित किए जाएंगे राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह

Byjanadmin

Oct 29, 2018

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्तूबर को राज्य राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रातः 11 बजे समारोह आयोजित किए जाएंगे। शिमला में आयोजित किए जाने वाले समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उनके साथ समारोह में उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में आज यहां राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल नाहन में, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर मण्डी में, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर धर्मशाला में, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा बिलासपुर में, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी रिकॉंगपिओ में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इसी प्रकार, कृषि मंत्री राम लाल मारकण्डा केलंग में, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार हमीरपुर में,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ऊना में, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह चम्बा में, वन मंत्री गोबिन्द सिंह ठाकुर कुल्लू में तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल सोलन में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *