स्कूल का छात्र अभय नेशनल प्रतियोगिता में लेगा भाग
जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
डी. एस. एस. ए. की ओर से अंडर-14 चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता धर्मशाला में प्रतियोगिता की गई। इसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल की लघु नाटिका ‘युद्धबंदी’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस नाटिका में भाग लेने वाले छात्रों अरुवंश चौहान, अभय, अक्षय, शिवम, सर्वेश, प्रियाशुं, आयूष, सार्थक, आशुतोष, के अभिनय की भूरि-भूरि प्रंशसा की। नाटिका को रजनीश एंव पकंज ने लिखा एंव निर्देशन अरुण चौहान ने किया। इससे पहले बिझड़ी में होने वाली जिला प्रतियोगिता जीत कर द मैग्नेट स्कूल ने राज्य स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। डी. एस. एस. ए. की ओर से ही र्स्पोट्स मीट का भी आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में द मैग्नेट के छात्र अभय राठौर ने 100 मी. दौड़ में द्वितीय स्थान तथा 200 मी. दौड़ मे तृतीय स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर के लिए स्थान सुनिश्चित किया। अभय ने भी पहले बिझडी़ में जिला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें वह 100 मी़ में प्रथम और 200 मी. दौड़ में द्वितीय स्थान पर आया था अब वह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली दौड़ में भाग लेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण चौहान ने बताया कि ये छात्र स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़े पहले जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय आए फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया और अब अभय नेशनल खेलेगा। उन्होने बताया कि ये इन छात्रों का सत्त अभ्यास और लग्न तथा परिश्रम का परिणाम हैैं । प्रधानाचार्य ने इन सभी छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। विद्यालय के निर्देशक अजीत सिंह चौहान एवं उप-प्रधानाचार्य सुषमा चौहान ने सभी छात्रों को इनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि इन छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

