• Fri. Jan 30th, 2026

एनपीएसईए ब्लॉक सदर की बैठक 3 नवंबर को

Byjanadmin

Oct 30, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
शनिवार 3 नवंबर को एनपीएसईए ब्लॉक सदर की बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में 2 बजे शुरू होगी। बैठक में हर विभाग के साथियों खासकर महिला साथियों की अत्यधिक आवश्यकता होगी। ताकि बैठक में दिल्ली चलने की पूरी रणनीति पर सबकी बात सुनकर समय रहते कोई निर्णय लिया जा सके। साथियो इस लड़ाई को व्यक्तिगत आवश्यकता समझें। अकेला चना कोई पहाड़ नही फोड़ सकता। हम जितना अधिक संगठित होंगे उतना ही सफल होंगे। हम अपनी इस लड़ाई में काफी हद तक कामयाब भी हो रहे हैं। बैठक में हर विभाग के एनपीएसईए प्रभारी, एनपीएसईए राज्य पदाधिकारी, जिला एनपीएसईए पदाधिकारी, जिला महिला विंग व अन्य अभी ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारी सादर आमंत्रित हैं। कृपया समय पर बैठक में पधारकर बैठक को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *