• Fri. Jan 30th, 2026

नगर सुधार समिति बिलासपुर ने किया सीएमओ बिलासपुर का घेराव

Byjanadmin

Oct 30, 2018

यदि दो दिन में मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

नगर सुधार समिति बिलासपुर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सीएमओ बिलासपुर का मंगलवार को घेराव किया। समिति ने डेंगू की रोकथाम को लेकर जमीनी स्तर पर प्रयास करने की मांग उठाई। इस सिलसिले में समिति सदस्यों ने सीएमओ को एक मांगपत्र भी सौंपा । समिति ने कड़े शब्दों में अस्पताल प्रशासन को चेताया कि यदि दो दिन में मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन करने को विवश होंगे। समिति ने अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुचारू रूप से देने की मांग उठाई है। समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि लाखों रुपये से खरीदी गई फिजियो थैरेपी मशीन का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। बिलासपुर में डेंगू महामारी का रूप ले रहा है, लेकिन विभाग रोकथाम के लिए फॉगिंग तक नहीं करवा रहा है। विभाग की टीम महज चालान करने के लिए फील्ड में जा रही है। कहीं भी दवाईयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टर मनमर्जी से ओपीडी में बैठ रहे हैं। उन्होंने ओपीडी में डॉक्टरों का समय साढ़े दस बजे सुनिश्चित करने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से रखी है।उन्होंने कहा कि अरसे बाद अस्पताल में डॉक्टरों के पद भरे गए थे, लेकिन एक बार अब तबादलों का दौर शुरू हो गया है।इस मौके पर समिति के महासचिव राजेंद्र गौतम, चमन मैहता, लाल ¨सह, निर्मला राजपूत, नीरज वर्मा, बलदेव, संजीव, रामलाल राणा, मनोहर, संतोष, कानूनी सलाहकार तुषार डोगरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *