प्रदेश सरकार द्वारा गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है अनेको योजनाएं
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
विद्यार्थियों को योग्य नागरिक बनाने के लिए शिक्षकों का अहम योगदान रहता है। शिक्षक वो सेतु से जो विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्त करवाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन करते है। बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने में अध्यपको का अहम रोल रहता है। यह उद्गार झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जे.आर कटवाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा अथवा ज्ञान वो निधि है जो मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। यह अमूल्य धन है जिसे कोई भी व्यक्ति किसी से भी चुरा नही सकता बल्कि इसे बांटने से यह और भी अधिक बढ़ती जाती है।
उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के बास्केटबॉल कोट के लिए 1 लाख रूपए देने की घोषणा की तथा मुख्य मार्ग से बोटघाट रोड के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। जे.आर कटवाल द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार देने की घोषणा कि गई।
प्रधानचार्य सुख देव रतन मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा मासिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने ने बताया कि इस विद्यालय के 84 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए किया गया है जिसके लिए 2 लाख 47 हजार की राशि वितरित की जा रही है जबकि 10 छात्रों को मैरिट आधार पर 10 हजार रु की राशि तथा लेप टॉप को प्रदान किए जाएगे।
इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ छात्रों को मुख्यअतिथि द्वारा समानित किया गया
छठी कक्षा मे प्रथम हितांशु, द्वितिय गौरव ,तृतीय खुशी वर्मा ,सातवीं कक्षा प्रथम अंकिता, द्वितिय रोहित भरद्वाज, तृतीय अंजली ,आठवीं कक्षा में प्रथम हरप्रीत कौर द्वितीय साक्षी शर्मा, तृतीय शिवांग मिश्रा, नवीं कक्षा में प्रथम पूर्वी सैनी द्वितिय गुरप्रीत सिंह, तृतीय आकाश चंदेल ,दसवीं कक्षा में प्रथम अदिति कुमारी,द्वितिय उदित शुक्ला तृतीय प्रियंका कुमारी ,11वी कक्षा कला के प्रथम अंकिता, द्वितिय शालू, तृतीय आरती ,कॉमर्स प्रथम रोहित,द्वितीय निखिल ,तृतीय निशांत ,विज्ञान प्रथम शीतल,द्वितीय प्रियंका ,तृतीय विशाल भारती, 12 वी कला कक्षा प्रथम सीमा देवी ,द्वितीय आकांक्षा, तृतीय बबिता , कॉमर्स प्रथम ममता ,द्वितिय शिवान ,तृतीय संजीव कुमार को समानित किया गया।
समारोह में महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता सोनी, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल ,मंडल सचिव सुरेश चंदेल , स्कूल समिति प्रधान राजेश नड्डा ,प्रधान डमली प्रेम लाल चैधरी, प्रधान बेहना जट्टा विक्रमा देवी, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता परुषोत्तम शर्मा उपस्थित रहे।


