एनपीएसईए बिलासपुर कार्यकारिणी की बैठक बिलासपुर के एनजीओ भवन में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता इसके जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने की बैठक में 26 नवंबर को संसद के एकदिवसीय घेराव के लिए रणनीति बनाई गई और यह निर्णय लिया गया कि बिलासपुर से लगभग एक हजार अधिकारी व कर्मचारी के इस घेराव में भाग लेंगे । इसके लिए सभी विभागों के कर्मचारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है ताकि शक्ति प्रदर्शन को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके और पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को सुगमता जा सके जीता जा सके । बैठक में एन पी एस ई ए के राज्य समन्वयक जय देव चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला कार्यकारिणी के महासचिव अब्दुल रशीद, कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, सदर खंड के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा, महासचिव धर्मदास, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष अनिल बंसल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, सह सचिव विजय कुमार शर्मा, संजीव कुमार चंदेल, पवन कुमार, रमेश चंद, सुखराम , धर्म सिंह ठाकुर, नरेंद्र कुमार, झंडूता खंड के अध्यक्ष राकेश ,महासचिव केशव बंसल, कोषाध्यक्ष रोशन लाल इत्यादि उपस्थित थे बैठक में धर्म सिंह तथा संजीव कुमार चंदेल को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष तथा सह सचिव नियुक्त किया गया।

