दिवाली उत्सव तीन चरणों में मनाया जाएगा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
लाडली फाउंडेशन इकाई बिलासपुर की जिला प्रवक्ता बबीता वालिया ने बताया कि फाउंडेशन की जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा के नेतृव्य में दिवाली अवसर पर जिला के सभी गरीब एवं झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहने वाले बच्चों को खिलौने और मिठाई बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि दिवाली उत्सव तीन चरणों में मनाया जाएगा। सोमवार पांच नवंबर को शहर के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले गरीब बच्चों को मिठाई बांटेंगे। ताकि दिवाली पर्व पर उपरोक्त बच्चे अपने आप को अकेला न समझे। उन्होंने शहर वासियों से भी आग्रह किया है कि इस पर्व पर सभी गरीब परिवार के लोगों की मदद करें ताकि वह भी सक्षम लोगों की तरह दिवाली मना सके।

