• Sat. Jan 31st, 2026

राहुल गांधी से सीधे जुड़ने के लिए शक्ति एप हूआ लॉन्च : विवेक कुमार

Byjanadmin

Nov 4, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

झंडुता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरठीं विश्राम गृह में युवा कांग्रेस झंडूता की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष झंडुत्ता सुरेश नेगी ने की। वह इस बैठक में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व युवा नेता झंडुत्ता विवेक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आज इस बैठक का मुख्य मुद्दा कांग्रेस का शक्ति एप के बारे में रहा । इसमें विवेक कुमार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा शक्ति ऐप को लॉन्च किया गया है जिसके द्वारा सभी कार्यकर्ता सीधे तौर पर राहुल गांधी से जुड़ सकेंगे । उन्होंने बताया कि कल से शक्ति एप को बूथ स्तर पर रजिस्टर्ड करेंगे व लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति आपको झंडूता विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर लॉन्च किया जाएगा व हर बूथ से सौ सौ कार्यकर्ताओं को शक्ति एप से सीधे तौर पर जोड़ा जाएगा । उन्होंने बताया कि आने वाली 20 तारीख को शाहतलाई के अंदर प्रशिक्षण शिविर प्रदेश स्तरीय होगा उसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष झंडुत्ता सुरेश नेगी ,कांग्रेस तलाई अध्यक्ष संदीप शर्मा सोशल मीडिया के इंचार्ज विनोद गौतम, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज जिला बिलासपुर अरुण, राजा ,भुट्टो ,धीमान यशपाल, चंदेल रमेश चंदेल, नरेश धीमान ,ओमकार चौधरी, संजीव राणा, राजेश कुमार ,देशराज, कृष्ण चंद, निशांत भारती, अरविंद कालिया, तनिष्क धीमान, मुकुल बनिहाल, सौरव बनिहाल, विशाल राणा ,दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *