• Sat. Jan 31st, 2026

प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए किए जा रहे है हर संभव प्रयास – डा. राजीव सैजल

Byjanadmin

Nov 4, 2018

जनमंच कार्यक्रम में आए कुल 306 मामले

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बिलासपुर का किया गया शुभारंभ

शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ रही 20 छात्राओं को किया गया सम्मानित

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मेहतनकश हिमाचल वासियों के सहयोग से प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। यह उद्गार घुमारवीं विधासभा क्षेत्र के करलोटी में आयोजित छठे जनमंच की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि सरकार का परम व मुख्य उददेश्य लोगों की सेवा करना है। उनके दुखो, शिकायतो व कठिनाईयो को प्राथमिकता के आधार पर दूर कर के उनको विकास के साथ जोडकर उनके जीवन को बेहतर व सुखमय बनाना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही वृद्धावस्था पेंशन के लिए निर्धारित 80 वर्ष की आयु से 70 वर्ष कर दिया है जिसके फलस्वरूप प्रदेश के हजारों बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से देश के 5 करोड लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से वंचित शेष लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत प्रदेश के पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है।
डाॅ. राजीव सैजल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्साहवान व ऊर्जावान नेतृत्व के सार्थक परिणाम यह है कि केन्द्र व राज्य की योजनाओं के माध्यम से प्रदेश तीव्रता से विकास के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मात्र अल्पावधि में ही मुख्यमंत्री महोदय ने केन्द्र सरकार से विभिन्न योजनाओं के लिए 9 हजार करोड़ रूपए की राशि प्रदेश के विकास के लिए लाए है। जिसे सिंचाई की पुरानी योजनाओं के जीर्णोदार और नई सिंचाई योजनाओं व अन्य योजनाओं पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना जो केन्द्र सरकार द्वारा देश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के 10 हजार परिवारों के 50 करोड़ से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए है और जिला बिलासपुर के 37 हजार 899 पात्र परिवारों के लगभग पौने 2 लाख व्यक्तियों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है जिन्हें प्रति परिवार 5 लाख रूपए का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जा रही है।
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि चुनाव के समय जारी दृष्टि पत्र में जनमंच कार्यक्रम को शामिल किया था जिनके लिए कार्य बिन्दू माननीय मुख्य मंत्री ने निर्धारित किए है। जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने जनमंच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमजन के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि जनमंच में आई शिकायतों व समस्याओं पर पूर्ण पारदर्शितता से कार्यवाहियां अम्ल में लाई जाती है यही कारण है कि लोगों का इस कार्यक्रम के प्रति अधिक रूझान है।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच से पूर्व 199 आवेदन पत्र आॅन लाईन पंजीकृत किए गए जिसमें 161 शिकायतें व 38 मांगों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 148 शिकायतों व 29 मांगों पर कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान 107 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें 37 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष मामलों को सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 72 प्रमाण पत्र जिसमें हिमाचली प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, लीगल सर्टीफिकेट इत्यादि जारी किए गए तथा 9 आधार कार्ड अपडेट किए गए व 2 नए आधार कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 342 आयुर्वेदिक विभाग द्वारा, 315 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित कि गई, 12 विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए गए, 5 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना के तहत गोल्ड कार्ड वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि हि0प्र0 के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं योजना जिला बिलासपुर का शुभारंभ किया जिसके तहत शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की 20 छात्राओं को 5 हजार-5 हजार रूपए प्रति छात्रा की दर से नकद पुरस्कार स्वीकृति पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया तथा बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 17 बालिकाओं को 10 हजार -10 हाजर रूपये प्रति बालिका एफडीआर का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करके अपना योगदान देने के लिए 7 महिला मण्डलो को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलीस अधीक्षक अशोक कुमार, उप मण्डलाधिकारी झंडूता नवीन शर्मा, कामांडेट होम गार्ड अजय बोध, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, विभिन्न पंचायतों के प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि, महिला मण्डल, युवक मण्डलों के सदस्य के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *