• Sat. Jan 31st, 2026

अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाटकोट में आयोजित हुआ जनमंच

Byjanadmin

Nov 4, 2018

कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा ने दिए कई निर्देश

जनवक्ता ब्यूरो सोलन

सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाटकोट में आयोजित जनमंच में लोगों की सुविधा के लिए एसडीएम अर्की छवि नांटा ने नवीन प्रयास करते हुए सहायक मित्र तैनात किए। यह जनमंच कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। डॉ. मारकण्डा ने उपमंडलाधिकारी अर्की को निर्देश दिए कि प्रेस क्लब कुनिहार को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कुनिहार में एक कक्ष आबंटित करने की दिशा में शीघ्र निर्णय लें। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अर्की स्थित अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र की पेयजल संबंधी विभिन्न समस्याओं को निपटाने के लिए स्वयं विभिन्न गांवों का दौरा करें। उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता स्वयं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार इन समस्याओं को निपटाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत देवरा में विभिन्न संपर्क मार्गों एवं सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं के विषय में शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चरणबद्ध आधार पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के पद भरे जाएंगे। जनमंच में एसडीएम अर्की स्वयं भी सहायक मित्र के रूप में उपस्थित रहीं। इन सहायक मित्रों ने न केवल लोगों की शिकायतों का शीघ्र पंजीकरण करवाया अपितु वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग व्यक्तियों की विभिन्न विभागीय स्टॉलों तक पहुंचने में सहायता भी की।
उपस्थिति
इस अवसर पर शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, नालागढ़ के पूर्व विधायक तथा जिला भाजपा अध्यक्ष केएल ठाकुर, प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, एचपीएमसी के निदेशक अमर सिंह ठाकुर, क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेता आशा परिहार, भाजपा मंडल अर्की के अध्यक्ष बाबू राम पंवर, उपायुक्त सोलन विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी अर्की छवि नांटा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में आसपास की पंचायतों के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *