• Sat. Jan 31st, 2026

बिलासपुर के दगसेच में बस गिरी

Byjanadmin

Nov 5, 2018

एक की मौत 16 घायल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नम्होल खण्ड के स्वयंसेवकों ने भी बस दुर्घटना में बचाव एवं राहत कार्य में सहयोग किया

परमार्थम संस्था के स्वयंसेवकों ने तथा आसपास के लोगों ने घायल यात्रियों को बस में से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
धर्मशाला -शिमला नेशनल हाईवे पर ब्रहमपुखर के निकट दगसेच नामक स्थान पर घुमारवीं से शिमला जाने वाली एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि 16 घायल हो गए। गोरिया कंपनी की यह निजी बस आज सुबह अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी।

दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है । दुर्घटना की सूचना मिलते ही जहां प्रशासन हरकत में आया वहीं परमार्थम संस्था के स्वयंसेवकों ने तथा आसपास के लोगों ने घायल यात्रियों को बस में से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। जहां पर उन्हें 108 एंबुलेंस में डालकर जिला अस्पताल भेजा गया । हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गेहड़वी के निकटवर्ती गांव नेरस के ठाकुरदास के रूप में हुई है जिसकी उम्र 60 साल बताई गई है और वह न्यायालय ब्रांच से सेवानिवृत्त हुआ था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा, विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक रामलाल ठाकुर तथा पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और जिला उपायुक्त विवेक भाटिया ने इस घटना में मारे गए व्यक्ति के प्रति शोक प्रकट किया है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *