
जनवक्ता डेस्क , बिलासपुर
बिलासपुर भाजपा की शान दिल अजीज़, नेक दिल इंसान, दमदार व्यक्तित्व व् भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल बिलासपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री केहर सिंह ठाकुर जी आज हम सब से विदा लेकर ईश्वरीय यात्रा पर निकल गए हैं, प्रभु ऐसे व्यक्तित्व को अपने चरणों में स्थान दें।
श्री केहर सिंह ठाकुर जी का अंतिम संस्कार कल सुबह 8 बजे मुक्ति धाम लुहणू (बिलासपुर) में होगा।। जनवक्ता परिवार की ओर से श्रद्धाजंलि।
