• Sat. Jan 31st, 2026

आज पुरानी राहों से योजना के कार्यान्वयन के लिए समिति गठित

Byjanadmin

Nov 6, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में आज पुरानी राहों से (अपूरसा) योजना के सुचारू और उचित कार्यान्वयन के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस समिति का गठन राज्य में रोजगार और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के बजट आश्वासन- 2018 के अनरूप भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि यह समिति स्थानीय विधायकों के सुझावों को अपूरसा के वैबसाइट पर प्रस्तुत करेगी।
इस समिति में जिला उपायुक्त अध्यक्ष, उपमण्डलाधिकारी, जिला भाषा अधिकारी, वन विभाग के प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे तथा पंजीकृत स्थानीय ट्रैवल एजेंट/ होटल एसोसिऐशन तथा टूअर ऑपरेटर इसके विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *