गोबिंद सागर झील में इन दिनों युवा वाटर स्पोट्र्स प्रभारी एवं प्रशिक्षक जमुना ठाकुर की देख.रेख में जलक्रीड़ा की बारीकियां सीख रहे हैं। वहींए पर्यटकों को गोबिंद सागर झील का भ्रमण करवाने के अलावा जलक्रीड़ाओं के प्रति लुभाने के लिए पर्यटन विभाग की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
गोबिंद सागर में पर्यटक अपनी मनपसंद की कश्तियां और मोटर बोटों में लुत्फ उठा सकते हैं। वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की कश्तियां.मोटर बोट गोबिंद सागर झील में उपलब्ध हैं। गोबिंद सागर में बढ़ रही कचरे की मात्रा जल क्रीड़ाओं के लिए परेशानियां पैदा कर रही है। प्रशिक्षक जमुना ठाकुर ने बताया कि गोबिंद सागर में 14 दिवसीय जलक्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर लगा हुआ है।
इस शिविर में जिला बिलासपुर व मंडी के युवा तैराकीए नौकायनए काईकिंग आदि का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन युवाओं को बाढ़ आने की स्थिति में रेस्क्यू करना भी सिखाया जा रहा है। भविष्य में ये प्रशिक्षित युवा राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न जलक्रीड़ाओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 14 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
