• Thu. Jan 29th, 2026

सातवें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा – विवेक भाटिया

Byjanadmin

Nov 24, 2018

2 दिसम्बर को आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम झंडूता विधानसभा क्षेत्र की कलोल पंचयात में

अधिकारियों को दिए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र की कलोल पंचायत में आयोजित किए जाने वाले सातवें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा करेगें। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र की कलोल पंचायत के पंचायत घर प्रागंण में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन 2 दिसम्बर रविवार प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायतें कलोल, कुल्जयार, भड़ोली कलां, जेजवीं, सलवाड, धनी, पपलोआ, डुडीयां के लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना जाएगा। उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों से अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली लोगों की समस्याओं और शिकायतों के संदर्भ में उनसे प्राप्त विभिन्न आवेदन पत्रों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित बनाने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान उनके घरद्वार पर ही सुनिश्चित बनाना है ताकि आमजन को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।
उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों के सन्दर्भ में पूर्ण तथ्यों, डाटा और विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी अथवा तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि आम जन को मौके पर सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जनमंच कार्यक्रम में स्थानान्तरण, सरकारी रोजगार की मांग, कानूनी मामले, नई योजनाओं की मांग से सम्बन्धित मुद्दे न लाएं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केवल लोगों की समस्याओं के समाधान के अतिरिक्त हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जन जाति/पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अस्थाई भवन की मुरम्मत, कानूनी सहायता, फ्रिडम फाईटर पैंशन, महिला मंडलों व युवक मंडलों के पंजीकरण, बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के ऋण, भूमि विकास व भू संरक्षण कार्य, बन्दूक व ड्राईविंग लाईसैंस के आवेदन प़त्र भरने, लाईसैंस नवीनीकरण के दस्तावेजी कार्यों के अतिरिक्त जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण, डिजीटल राशन कार्ड बनाने के अतिरिक्त जीवन बीमा से सम्बन्धित दस्तावेज पूर्ण करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि जनमंच से पूर्व प्री जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निर्धारित पंचायतों में शिविरों के आयोजन किए जा रहे है तथा इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर के लोगों को जागरूक कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्री जनमंच में 8 पंचायतों में निर्धारित योजनाओं का शतप्रतिशत लोगों को लाभ पहुचाना सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऐलोपैथिक व आर्युवेदिक विभाग के डाक्टर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेंगे ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिसम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में ज़िला के सभी विभागों के अधिकारी अथवा कार्यालय अध्यक्ष क्षेत्र में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति ‘को सुनिश्चित बनाया जाएगा ताकि आवेदन के निपटारे में विलम्ब न हो और मौके पर ही लोगों की समस्याओं व शिकायतो का निवारण सम्भव हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *