• Thu. Jan 29th, 2026

27 नवम्बर को आयोजित होगा मछुआरा सम्मेलन – सतपाल मैहता

Byjanadmin

Nov 24, 2018

34 मत्स्य सहकारी सभाओ के 1000 मछुआरे लेगें भाग

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
केन्द्र सरकार द्वारा प्रोटीन की खुराक के लिए राष्ट्रीय मिशन के अन्तर्गत मात्स्यिकी विभाग हिमाचल प्रदेश ‘एक दिवसीय मछुआरा सम्मेलन’ का आयोजन गोबिंदसागर जलाश्य में स्थित पियुंगलि तहसील झंडूता में 27 नवम्बर को आयोजित करेगा। यह जानकारी निदेशक एवं प्रारक्षी, मत्स्य सतपाल मैहता ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पंचायती राज, ग्र्रामीण विकास, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री हि0प्र0 विरेन्द्र कंवर मुख्यातिथि होगें। जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर सम्मानीय अतिथि एवं बतौर अध्यक्ष शिरकत करेगें तथा व विधायक झंडूता जीत राम कटवाल सम्मानीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होगें।
उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय मछुआरा सम्मेलन में गोबिंदसागर जलाश्य मत्स्य पालन के क्षेत्र से जुड़ी मत्स्य सहकारी सभाओं के सदस्यों से चर्चा की जाएगी तथा उन्हंे विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मछुआरों को आ रही दिक्कतों पर भी व्यापक रूप से चर्चा की होगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में गोबिंदसागर जलाश्य की 34 मत्स्य सहकारी सभाओ के लगभग 1000 मछुआरे भाग लेंगे।
सतपाल मैहता ने बताया कि इस वर्ष गोबिंदसागर जलाश्य के 370 मछुआरों को 11.5 लाख रूपए के गिल जाल अनुदान के रूप में दिये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मछुआरों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें मुख्यतः दुर्घटना बीमा योजना, मछुआरा आवास योजना, वर्जित काल राहत राशि इत्यादि शामिल है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा ही एक अन्य शिविर पौंग जलाश्य में भी लगाया जाना प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *