• Sat. Jan 31st, 2026

अटल थे,अटल हैं,अटल रहेंगे : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Dec 25, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश:लोकसभा में पार्टी चीफ़ व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ने पूर्वप्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति श्री रामनाथकोविंद,उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री अमित शाह के साथ श्र्धेय अटल जी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धांजलि अर्पितकर राष्ट्रनिर्माण में उनके विचारों को प्रेरणादायी बताया।अटल जी की स्मृति में अनुराग ठाकुर ने कहा”भले ही श्रद्धेय अटल हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिनउनकी विचारधारा अब भी भारतीय राजनीति के उज्जवल शिखर की ज्योति बनकर प्रकाशवान है।अटल नेतृत्व में हमने 21वीं सदी के सशक्त, समृद्ध भारत के निर्माण की नींव रखी थी।कई क्षेत्रों में उनकीदूरगामी नीतियों ने देश के हर नागरिक और व्यक्ति पर सकारात्मक असर डाला।उनकी प्रेरणा औरमार्गदर्शन हर भारतीय को हमेशा मिलता रहेगा।अटल थे,अटल हैं,अटल रहेंगे।राजनीति के अजातशत्रु,अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीतिके शिखर पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर मैं उन्हें शत् शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अनुराग ठाकुर ने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के 157 वीं जयंती के अवसर परमालवीय मिशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सम्मिलित होकर महामना कोश्र्धा सुमन अर्पित किए। महामना को याद करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा ”प्रखर राष्ट्रवादी विचारों के पुरोधा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का मूल लक्ष्य ‘राष्ट्रीय स्वतंत्रता व प्रगति’ था और विभिन्नसार्वजनिक मंचों से वह इस दिशा में प्रयास करते रहे।महामना माँ भारती के उन सपूतों में से एक हैं,जिन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण निभायी बल्कि प्रत्येक भारतवासी के आत्म-सम्मान सेजीने के सपने को साकार किया।भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी काशी हिन्दूविश्वविद्यालय के प्रणेता के साथ-साथ एक आदर्श युगपुरुष भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *