पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के पोहंच वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में नवाजे होनहार
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी ने हिमाचल प्रदेश और देश के वीर जवानों को बहुत सौगातें, सुविधाएं दीं थीं। सुजानपुर विस् के ऊहल के पोहंच वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। अटल जी के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रोफेसर धूमल ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था श्रद्धेय अटल जी की देन है। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने तथा औद्योगिक पैकेज देने की सौगात भी अटल जी ने दी थी।
प्रो० धूमल ने इस अवसर पर पढ़ी गयी स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने व नशाखोरी से बचने की प्रेरणा दी। प्रो० धूमल ने होनहार बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि जो बच्चे इस बार पुरुष्कार नहीं प्राप्त कर पाए हैं वह अगले वर्ष के इम्तिहानों के लिए कड़ी मेहनत करें।
प्रो० धूमल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश पर बाहरी खतरों की अपेक्षा आंतरिक खतरों के भय ज्यादा है। वह आंतरिक खतरा है नशे की लत में फंस कर नौजवान पीढ़ी का धीरे धीरे बर्बाद होना। उन्हीने जोर देते हुए कहा कि नशे से युवा पीढ़ी को बचाना हम सबका समाजिक कर्तव्य है जिसे हर किसी को निभाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, वीरेंदर ठाकुर सहित स्कूली बच्चे, अध्यापक, प्रबन्धन, अभिभावक और स्थानीय लोग मौजूद रहे

