• Fri. Jan 30th, 2026

एक साल मे जय राम सरकार ने चूसा आम जनता का खून : राजीव राणा

Byjanadmin

Dec 26, 2018

भाजपा की कथनी और करनी मे बहुत बड़ा अंतर

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
जय राम सरकार ने पिछले एक बर्ष मे आम जनता का खून चूसा है और कोई भी काम सही तरीके से नहीं हो पाया है। यह बात कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस महामंत्री (असंगठित कामगार कांग्रेस) व उपाध्यक्ष प्रदेश इंटक राजीव राणा ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम लोगों को लॉलीपॉप देकर झूठे वायदे किये। उन्होंने कहा कि आज मनरेगा मजदूरों को हि प्र भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड की सुविधाओ से वंचित होना पड़ रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान प्रीतम चंद की अध्यक्षता मे बड़सर विधानसभा की ग्राम पंचायत झंझयानी मंे किया गया। सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को बारे में राणा ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि बस किराये में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। तेल के दाम घटे पर बढ़ाया हुआ किराया न घटाया। विद्यार्थियों को सरकार वर्दी नहीं दे पाई। विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं दे पाई। अस्थाई शिक्षकों के लिए स्थायी नीति नहीं बना पाई। अनुबन्ध पीटीए शिक्षकों के तीन वर्ष पूर्ण होने के बावजूद नियमित नहीं कर पाई । अनुबन्ध का कार्यकाल कम करके दो वर्ष नहीं कर पाई। ओपीएस के लिए कमेटी गठित नहीं कर पाई। कर्मचारियों के लिए स्थानान्तरण नीति नहीं बना पाई । एसएमसी पर भर्तियां करके बेरोजगारों को ठगने का प्रयास किया। 30-30 लाख की गाड़ियाँ मन्त्रियों के लिए खरीदकर जनता के पैसे का दुरूपयोग किया। अध्यक्षो और उपाध्यक्षों के वेतन भत्ते बढ़ाकर कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल पर और वित्तीय बोझ डाला गया। खराब सड़कों की हालत नहीं सुधार पाई। पीजीटी का पदनाम बदलकर प्रवक्तता पदनाम नहीं दे पाई। जलरक्षकों के लिए नीति बनाने का वादा करके भूल गई । राणा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों मे जनता इसका जबाब जरूर देगी । राणा ने सरकार को यह भी चेताया कि मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा, इस कार्यक्रम मे संजय प्रधान, रीना देवी, कमला देवी, रिखी राम आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *