
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रदेश युवा सेवा एवं खेल विभाग के उप निदेशक सुबोध रमौल ने बिलासपुर में मंगलवार को इन्डोर स्टेडियम तथा निर्माणधीन सिन्थैटिक एथलैटिक्स ट्रैक का निरीक्षण किया। उनके साथ हिमुडा के वास्तुकार तथा सिविल इन्जीनियर सहित अन्य अधिकारी भी रहे। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवाएं और खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल ने बताया कि उप निदेशक ने इन्डोर स्टेडियम में दर्शक दीर्धा में कुर्सियों का प्रावधान करने के लिए हिमुडा के अधिकारियो को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए और खेल परिसर लुहणू में निर्माणधीन कार्यो को प्रथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि खिलाडियो के लिए अत्याधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित खेल ढांचे का लाभ मिल सके । इस अवसर पर युवा संयोजक रुप सिह ठाकुर, कोच तथा प्रभारी खेल छात्रावास बिलासपुर प्रदीप कलिया, रतन ठाकुर कब्बडी प्रशिक्षक खेल छात्रावास बिलासपुर , नीलम राठौर बास्केटवांल प्रशिक्षक, राकेश कुमार एथलैटिक्स प्रशिक्षक खेल छात्रावास बिलासपुर, हीरा लाल व अनिता शर्मा तथा खेल छात्रावास बिलासपुर, के कर्मचारी उपस्थित थे।
