
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में समाज के उत्थान तथा मानवता की भलाई के लिए गठित महर्षि वाल्मिकी युवा शक्ति समिति द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य पर खीर के भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर समिति के सदस्यों ने राहगीरों को खीर भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभम राही, विनय कुमार, संदीप, विकास, विशाल, राहुल, इशांत, आरिफ, रोहित, जानू, दीपक, गोलू, धीरज व फौजी आदि मौजूद थे।
