पुलिस को पुंघ हाइवे पर नाके के दौरान मिली सफलता
जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
नशीले पदार्थो का सेवन करने वालों की धरपकड़ को सुंदरनगर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। सुंदरनगर पुलिस के दल ने नाके के दौरान पुंघ हाइवे पर हरियाणा रोडवेज की बस में सवार एक यात्रि से 453 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्यवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस के दल ने सुबह करीब 11 बजे पुंघ हाइवे पर मुक्य आरक्षी पवन कुमार के नेतृत्व में नाका लगा रखा था। इस दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस(एचआर68बी/7863) को पुलिस ने जांच के लिए रोकाष बस में सवार यात्रियों की तलाशी में पुलिस ने सीट नंबर 34 पर बैठे धीरज सिंगरी(41) पुत्र कुलभूषण निवासी शीशा माटी डाकघर ढालपुर, कुल्लू के पास से 453 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

