शिविर में पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, वीर नारियों के पेंशन सम्बधी मामलों की जटिलताओं को दूर किया जाएगा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मेजर राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 53 आर्मड रेजीमेंट द्वारा झंण्डूता के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 24 व 25 मार्च को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, वीर नारियों के पेंशन सम्बधी मामलों की जटिलताओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने बिलासपुर के सभी पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, वीर नारियों से आग्रह किया है कि अपने पेंशन से सम्बधित किसी भी मामले को सुलझाने के लिए 24 व 25 मार्च को झंण्डूता के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

