
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बाबा बालक नाथ मेला शाहतलाई 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि उप-मंण्डलाधिकारी झंण्डूता मेला अधिकारी होगें जबकि उप-मंण्डल पुलिस अधिकारी घुमारवीं को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार झंण्डूता सहायक मेला अधिकारी को सेक्टर नं0-1 से 3 तक और नायब तहसीलदार कलोल को सेक्टर मेजिस्ट्रेट सेक्टर नं0-4 व 5 बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र तलाई को मेला स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है।
