
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष और यहाँ गोबिन्द सागर घाट सुधार सभा के प्रधान रामसिंह ने आशा व्यक्त की है कि केंद्रीय सरकार में इस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और इसी क्षेत्र के बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा दोनों मिल कर इस क्षेत्र का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर शेष नहीं छोड़ेंगे । रामसिंह ने कहा कि देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स तथा बंदला के हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज का प्राथमिकता से कार्य सम्पन्न करवाने और पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से लटके पड़े और कोई 12-13 वर्ष पूर्व शिलान्यासित बेरी दाड़ोला पुल का निर्माण आरंभ करवाने के लिए वह सभी उचित कदम उठाएंगे ताकि कम से कम समय में इन सभी जनोपयोगी कार्यों को सम्पन्न करवा कर जनता को समर्पित किया जा सके। रामसिंह ने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों , कोल डैम विस्थापितों , बरमाना के एसीसी विस्थापितों और फोरलेन विस्थापितों के उचित बसाव और उनकी सभी कठिनाइयों का सुलझाव आदि कुछ ऐसी विकराल समस्याएँ हैं जिन पर भी सरकार और इन दोनों नेताओं को गंभीरता से कार्य करके लोगों को राहत पहुंचानी होगी हालांकि स्थानीय भाजपा विधायकों को भी इन कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर हर स्तर पर हर संभव कदम उठाने होंगे ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में लोगों का समर्थन और सहयोग प्राप्त हो सके । उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल सरकार से भी इस ओर ध्यान देकर बिलासपुर के विकास में विशेष योगदान देने का आग्रह किया है ।

