• Thu. Jan 22nd, 2026

असामाजिक तत्वों द्वारा गांव माहौल बिगाडने का प्रयास

ByJanwaqta Live

Dec 17, 2017

सहारनपुर/गंगोह- कोतवाली के अर्न्तगत गांव आलमपुर मे असामाजिक तत्वों द्वारा गांव माहौल बिगाडने का प्रयास किया गया। गावं के जिम्मेदार लोगों व पुलिस ने लोगो को समझा-बुझाकर मामले को षांत किया और पुलिस से जांच कर कारवाई की मांग की है।
गांव आलमपुर में रविवार शाम निर्माणाधीन मंदिर के पास गोवंश का सिर एवं अवशेष मिलने से हिंदु समाज में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर भीड जुटने लगी। सूचना से पुलिस में भी हडकम्प मच गया। कोतवाल संजीव कुमार तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बजरंग दल के नवीन सैनी, अरूण चौधरी, शिवसेना के प्रदीप सैनी, नीरज रोहिला आदि ने भी मौके पर पहुंचकर घटना पर रोष व्यक्त किया। उन्होने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। जिम्मेदार लोगों और पुलिस के समझाने पर गुस्साएं लोग शांत हो गए। बरामद गोवंश अवशेषों को गडढा खुदवाकर दबवा दिया गया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि एक खेत में गोकशी की गई है। वह मामले की जांच करा रहे है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *