• Thu. Jan 22nd, 2026

कार – बाईक में टक्कर दो घायल हायर सैन्टर रेफर

ByJanwaqta Live

Dec 18, 2017

शामली। कार द्वारा बाईक में टक्कर मार दिए जाने से दो भाई घायल हो गए। घायलों को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक ही हालत गंभीर होने के कारण उसको रेफर कर दिया गया।
सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आजाद चौक निवासी असलम व शहजाद पुत्रगण सलीमुदीन किसी कार्य से अपनी बाईक पर सवार होकर कैराना रोड की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह बिजलीघर के निकट पहुचे तो तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक कार चालक ने उनकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को राहगीरों की सहायता से शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां असलम की दशा गंभीर होने के कारण मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *