• Sun. Jan 25th, 2026

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनावों के लिए छपवाये गये अवशेष मतपत्रों को सुरक्षित कराये जाने की मांग की

ByJanwaqta Live

Jul 29, 2025

देहरादून,। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के मद्देनजर चुनावों के लिए छपवाये गये अवशेष मतपत्रों को सुरक्षित कराये जाने की मांग की है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए दिनांक 24 जुलाई एवं 28 जुलाई 2025 को दो चरणों में मतदान सम्पन्न हुआ तथा दिनांक 31 जुलाई 2025 को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।
करन माहरा ने कहा कि निर्वाचन आयोग किसी भी चुनाव में हमेशा मतदाताओं की संख्या से अधिक मतपत्र छापता है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए छपे हुए वे मतपत्र जो पोलिंग पार्टियों को नहीं दिए गये, तथा जो आज भी ब्लाक के रिटर्निंग ऑफिसरों तथा जिले के प्रभारी निर्वाचन अधिकारी मतपत्र, के पास अवशेष बचे हुए हैं, उन सभी मतपत्रों को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतगणना से पूर्व डबल लॉक में अकाउंट बनाकर बंद किया जाय तथा इस अकाउंट की प्रतिलिपि, जिसमें मतपत्रों का पूर्ण विवरण हो कि कुल कितने मतपत्र छापे गये, कितने पोलिंग पार्टियों को दिये गये तथा कितने मतपत्र अवशेष बचे हुए हैं, इसका सम्पूर्ण ब्यौरा सभी राजनैतिक पार्टियों को दिया जाय। साथ ही जिस प्रिंटिंग प्रेस में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों की छपाई का कार्य कराया गया, मतगणना पूर्ण होने तक उसकी कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाय। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्वाचन आयुक्त से मांग की है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को उपरोक्त बिन्दुओं पर अमल करने के शीघ्र निर्देश जारी किये जांय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *