• Sat. Jan 24th, 2026

छोटा भीम कॉमिक सीरिज का अनावरण किया

ByJanwaqta Live

Aug 10, 2025

देहरादून,। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग ने नवीनतम छोटा भीम कॉमिक सीरिज का विमोचन किया। भारतीय विषय-वस्तु निर्माण को बढ़ावा देने और युवा पाठकों तक सांस्कृतिक रूप से निहित कहानियां पहुंचाने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत यह पहल की गई है। इस कार्यक्रम में भारत के सबसे लोकप्रिय बाल पात्रों में से एक छोटा भीम की रचनात्मक यात्रा और विषय-वस्तु पर एक चर्चा भी हुई।
इस अवसर पर प्रकाशन विभाग के प्रधान महानिदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने कहा कि हम अपने बच्चों को जो कहानियां सुनाते हैं, उनका भारतीय जुड़ाव होना चाहिए। हमारे जैसे देश में, जहां हमारे दादा-दादी भारतीय पात्रों वाली कहानियां सुनाते थे, प्रकाशन विभाग कहानी सुनाने की उन परंपराओं को याद किए बिना नहीं रह सकता। हम जितनी ज़्यादा मातृभाषा में उनके बारे में बात करेंगे, हमारी नई पीढ़ी की विकास गाथा उतनी ही गहरी होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय कहानियां मूल्यों और साहस का संदेश देती हैं और इसलिए उन्हें हर कोने तक पहुंचना चाहिए।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से तैयार यह कॉमिक सीरीज़, ढोलकपुर के काल्पनिक राज्य में एक बहादुर और दयालु बालक भीम के साहसिक कारनामों पर आधारित है। अपनी असाधारण शक्ति के लिए प्रसिद्ध भीम, भारतीय संस्कृति और लोककथाओं से प्रेरित मित्रता, साहस, टीम वर्क और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है। ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ राजीव चिलका ने कहा कि भारत सरकार वेव्स 2025 जैसी पहलों के माध्यम से एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स में भारतीय कंटेंट निर्माण को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है। इस तरह के निरंतर समर्थन से, भारत इन क्षेत्रों में अग्रणी बनने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *