• Sat. Jan 24th, 2026

स्यूलाकोट में नहीं खुली सड़क, उपजा राशन का संकट

ByJanwaqta Live

Aug 12, 2025

चमोली,। कर्णप्रयाग के देवाल ब्लॉक के सूयालकोट क्षेत्र को जोड़ने वाला देवाल-वान मोटर मार्ग 13 किलोमीटर पर सड़क धंसने तथा मलबा आने से 50 मीटर तक बाधित हो गया है। इसके चलते 100 मीटर लंबा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क बंद होने से यहां के 15 गांव पूरी तरह कट गए हैं और इन गांवों में खाद्यान्न संकट गहराने लगा है।
पिछले एक सप्ताह से यहां सड़क बंद है। प्रभावित गांवों में आटा और जरूरी सामान का स्टॉक खत्म होने लगा है। क्षेत्र में चीनी, नमक, तेल, गैस आदि की कमी भी हो रही है। देवाल-खला-मानमती सड़क, गोपेश्वर, चमोली, ल्वाणी, बागजी, डुंग्री, बांजनी समेत अन्य गांवों के 16 से अधिक गांव सड़क बंद होने से प्रभावित हैं। यहां 250 मीटर लंबी सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। पिछले सप्ताह से सूयालकोट से माल ढुलाई ठप पड़ी है। इस कारण से क्षेत्र में आटा खत्म होने लगा है। उदयपुर, सूयालकोट, मानमती, डुंग्री, बांजनी, ताली समेत कई गांवों में आटा नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी राहत सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण राशन और जरूरी सामान की भारी कमी हो रही है। उन्होंने बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *