• Sat. Jan 24th, 2026

कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चमोली, उत्तरकाशी में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

ByJanwaqta Live

Aug 24, 2025

देहरादून,। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 27 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम के पूर्वानुमान के चलते जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा उत्तरकाशी और चमोली जनपद में 1 से 12वीं तक के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में अवकाश घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *